कोडरमा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के आलोक में मतदान केंद्रों पर पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों के रूप में कार्य करने वाले कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन अभियंत्रण महाविद्यालय बागीटांड़ कोडरमा भवन में मतदान पदाधिकारी द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज एवं डीडीसी ऋतुराज ने अभियंत्रण महाविद्यालय बागीटांड़ भवन का दौरा किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स आॅन ट्रेनिंग लेने, मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बात का बारीकी से अध्ययन करने एवं उसका पालन करने की बात कही। साथ ही मशीन के एरर पर ध्यान देने और उसका निराकरण करना सीख लेने का निर्देश दिया।
वहीं मास्टर ट्रेनर रवि कान्त कुमार रवि, सुदीप सहाय, अश्विनी कुमार तिवारी, उमेश कुमार सिन्हा, सत्यजीत, नरेश यादव, उदय सिंह, दिलीप वर्णवाल, राजेश्वर पाण्डेय, संजय सुमन, विवेक रंजन के द्वारा मतदान पदाधिकारी द्वितीय को मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन का कार्य, वास्तविक मतदान के पूर्व का कार्य, वास्तविक मतदान की प्रक्रिया, सीलिंग का प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट की जानकारी समेत अन्य बिंदुओं पर पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया गया। गुरूवार को 450 मतदान पदाधिकारी द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पिं्रस कुजूर समेत मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।