रांची: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी मूलवासी संघ ने गुरुवार एक फरवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है। इसकी पुष्टि केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने की। अजय तिर्की ने कहा कि बंदी में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी सेना, राजी पड़ा प्रार्थना सभा भारत का समर्थन है। बंदी के बाद से राज्य में बवाल होने की भी संभावना जताई जा रही है।
ऐसे में सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस क्या कदम उठाती है वो देखना है। फिलहाल राजधानी में संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। जिला पुलिस के अलावा आईआरबी, रैफ, जैप समेत सुरक्षाबलों की टुकड़ी तैनात है। बुधवार को करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लेकर डोरंडा स्थित ईडी दफ्तर चली गई, जहां आज रात हेमंत सोरेन रहेंगे। कल उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि हेमंत सोरेन से पूछताछ का झामुमो कार्यकर्ता और आदिवासी संगठन के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इनलोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार और भाजपा के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां सीएम हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है।