WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांडेय-जामताड़ा मार्ग में बेलाटांड़ के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार सिमेन्ट लोडेड ट्रक सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा। इससे दो घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक चालक की दबकर मौत हो गई है। हालांकि, इस दौरान घर के लोग बाल – बाल बच गये।
घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला। इस संबंध में अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक का शव ट्रक के स्टीयरिंग में फंस गया था। जेसीबी के माध्यम से टूटे मकान के मलबे को हटाकर चालक के शव को निकाला गया। शव की शिनाख्त धनबाद के भागा निवासी विकास यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृत चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।