देहरादून। उत्तराखंड में चल रही भारी बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रा रोक दी गई है। इसके चलते तीर्थयात्री और श्रद्धालु सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि बारिश के साथ भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों में भूस्खलन की संभावना रहती है, जिसके कारण पहाड़ों पर कई बार घंटों जाम में लग जाते हैं और मैदान के यात्रियों को यहां के मौसम की आदत न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए तीर्थयात्रियों को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
पुलिस महानिदेशक ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वह जहां भी हैं वहीं पर रुक जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। उन्होंने कहा कि अभी पूरे उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी जारी है, जिससे चारधाम यात्रा खासा प्रभावित हुई है। ऐसे में यात्रा के लिए रास्ते सुरक्षित नही हैं।
उन्होंने एडवाइजरी जारी कर देशवासियों से अनुरोध किया है कि अभी लोग जहां हैं वहीं रहें। ऋषिकेश से आगे अभी ना आएं। सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए अभी यही उचित है। पूरे उत्तराखंड में बारिश के कारण मौसम बहुत खराब है। 24 घंटे से लगातार बर्फबारी से यातायात रुक गया है जिसके चलते दर्शन करने गए श्रद्धालु केदारनाथ में ही फंसे हुए हैं। इसलिए अभी यात्रा के लिए श्रद्धालु न निकलें और मौसम ठीक होने तक अगले निर्देशों का इंतजार करें।