झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के अधिकारी व बल सदस्यों के द्वारा कोडरमा-गया सेक्सन के मध्य घाटी (सुरंग) क्षेत्र में स्थित नाथगंज, बसकटवा स्टेशन पर एवं उसके बीच ब्लाॅक सेक्शन में पड़ने वाले आसपास के इलाके में यात्रियों, ग्रामीणों, राहगीरों एवं रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारी, रेलवे लाइन के किनारे मवेशी चराने वाले चरवाहों के बीच बल सदस्यों द्वारा रेल अपराध सूचना एकत्र किया गया।
वहीं कोई असामान्य गतिविधियां प्रकाश में नहीं आने के बाद जागरूकता अभियान चलाकर मानव, बाल तस्करी, वंदे भारत एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनों में स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, जहरखुरानी, रन ओवर, अवैध ट्रेस पास एसीपी, मालगाड़ी में एसीओ नहीं करने, ट्रैन के पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करना, रेल संपत्ति की चोरी नहीं करने, मालगाड़ी से कोयला की चोरी नहीं करने, सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने इत्यादि के बाबत जागरूक किया गया एवं हिदायत देते हुए उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।