कोडरमा। जिले के देवीपुर पंचायत में पीने का पानी का घोर किल्लत देखने को मिल रहा है। जहां ग्रामीण पीने के पानी के लिए नदी किनारे एक चापाकल के भरोसे हैं। वहीं ग्रामीण शशिकांत पांडेय ने बताया कि हमलोग के घर में पानी तो है, लेकिन वो पीने योग्य नहीं है। हम सभी को पीने के पानी के लिए नदी किनारे चापाकल पर आना पड़ता है। अगर चापाकल खराब हो जाता है तो, नदी में चुआं बनाकर हमलोग पानी निकालकर पीते हैं। साथ ही नदी किनारे जलमीनार भी बना है, मगर जलमीनार का बैटरी और सोलर प्लेट भी चोरी हो गया।
वहीं उन्होंने बताया कि इसे लेकर विभाग को भी लिखा गया लेकिन अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है। वहीं उन्होंने मांग किया है कि हमलोगों को पूरे गांव में घर-घर पीने योग्य पानी की सुविधा मिले। वहीं गांव की आरती देवी ने बताया कि पानी दूषित होने के कारण उसे पी नहीं सकते और न ही खाना बना सकते हैं। हमलोगों को पानी लाने और ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव पर यहां के जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और न तो प्रखंड और जिले के पदाधिकारी ध्यान दे रहे हैं।