रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आखिर कौन लोग हैं जो सिदिक अंसारी और उसके सहयोगियों को संरक्षण दे रहे हैं।
श्री मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव चंदा कुमारी को सिदिक अंसारी और उसके सहयोगियों के जरिये सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था। हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर चंदा कुमारी को दुष्कर्म और जानलेवा हमले की धमकी दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह घटना सिर्फ एक महिला कर्मचारी पर हमला नहीं है, बल्कि यह पूरे प्रशासनिक तंत्र पर हमला है। सरकारी कार्यालय में घुसकर इस तरह की हरकत करना अपराधियों के दुस्साहस को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर कौन हैं वे लोग जो सिदिक अंसारी जैसे अपराधी को संरक्षण दे रहे हैं? प्रशासन इस घटना पर चुप क्यों है?
उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि हर महिला अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस कर सके। झारखंड पुलिस तत्काल उक्त घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार करें एवं शिकायतकर्ता चंदा कुमारी की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करें।