जयपुर: कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ ‘जन संघर्ष’ यात्रा निकाल रहे हैं। आसमान से बरस रही आग और 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में सचिन पायलट तवे जैसी तपती सड़कों पर पैदल चल रहे हैं। उनके साथ हजारों लोगों का काफीला भी साथ चल रहा है। आज (रविवार) यानी 14 मई को इस यात्रा का चौथा दिन है। अजमेर से शुरू हुई 125 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा जयपुर के पास पहुंचने वाली है। सोमवार 15 मई को जयपुर में इसका समापन होगा। जैसे-जैसे सचिन पायलट की ये यात्रा अपने फाइनल डेस्टिनेशन पर पहुंच रही है उनके अगले कदम को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
पायलट का अगला कदम
पार्टी नेताओं के मना करने के बावजूद सचिन पायलट जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। चूंकि पायलट का क्रेज सभी विधानसभा क्षेत्रों में है। लिहाजा जन संघर्ष यात्रा के दौरान हजारों लोग उनके साथ जुटे हैं। पायलट के समर्थकों के साथ राजनैतिक गलियारों में ये चर्चाएं चल रही है कि सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा। अब तक उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की बात नहीं कही है। हालांकि, कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होकर सड़कों पर उतर गए हैं।
कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहेंगे’
समर्थकों की शंकाओं का सचिन पायलट ने खुलकर जवाब दिया है। जन संघर्ष यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि वे कांग्रेस में थे, कांग्रेस में हैं और कांग्रेस में रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जब सरकार जनता की बातें नहीं सुनती है तो जनता को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ता है। उनकी जन संघर्ष यात्रा भी इसी सोच का एक हिस्सा है। पायलट ने कहा कि उनकी जन संघर्ष यात्रा कांग्रेस के खिलाफ नहीं है बल्कि जनता के मूलभूत मुद्दों के समर्थन में है।
सचिन पायलट ने खुलकर कहा कि मीडिया में मनगढ़ंत खबरें आती रहती हैं। बार-बार उनका नाम अलग-अलग राजनैतिक दलों के साथ जोड़ा जा रहा है। कभी लिखा जाता है कि आम आदमी पार्टी में जाएंगे तो कभी लिखा जाता है कि आरएलपी में जाएंगे। कई बार तो ऐसी भी खबरें आती है कि नई पार्टी बनाएंगे। पायलट ने कहा कि वे स्पष्टवादी नेता हैं। उनका कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। जो वह कहते हैं, सबके सामने कहते हैं। जो करते हैं वो भी सबके सामने करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे चालबाजी नहीं आती। पिछले 25 साल से राजनीति में हूं। मैंने कभी झूठ और धोखे की राजनीति नहीं की।’