कोडरमा। जिला स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में एक अनोखी पहल के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं की माताओं को सम्मान देकर महिला दिवस मनाया गया। 3 मार्च को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय की निदेशिका संपा सिंह ने कहा था कि पुरस्कार सारी माताओं तथा हमारे विद्यालय की सारी शिक्षिका को समर्पित है। कार्यक्रम की शुरुवात सभी माताओं को बैच पहनाकर एवं तिलक लगाकर किया गया।
वहीं विद्यालय की शिक्षिका ने स्वागत गीत तथा महिलाओं से सम्बंधित वक्तव्य से माताओं तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। वहीं माताओं के लिए अलग अलग खेल का आयोजन किया गया था। वहीं विजेताओं को निदेशिका संपा सिंह ने ताज तथा सैश पहनाकर उनका सम्मानित किया। वहीं उन्होंने कहा कि हर महिला की सफलता दूसरी महिला के लिए प्रेरणा होनी चाहिए। जब हम एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं तो हम सबसे मजबूत होते हैं। बहुत सारी महिलाएं ऐसी भी है जो घर की जिम्मेवारी के साथ-साथ कई क्षेत्रों में देश की तरक्की में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
वहीं अनीता सिंह, दलजीत कौर, शिवानी भारती को विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसनीय प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। मौके पर विनीता सिंह, कोमल घोष, ऋतु लाल तथा विद्यालय की शिक्षिकाएं समेत छात्र-छात्राएं मौजुद थे।