डोमचांच (कोडरमा)। मंजुला शर्मा मेमोरियल अकादमी में मंगलवार को अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक रजनीश शर्मा मौजूद रहे। कार्यशाला में अग्निशमन अधिकारी बिमन चन्द्र मैजी द्वारा आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा मानदंडों की जानकारी दी गई तथा अग्निशमन सुरक्षा टीम द्वारा मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया और आग से बचाव के लिए जागरुक किया।
आग लग जाने की स्थिति में हम कैसे आग पर काबू पा सकते हैं एवं अपना बचाव कर सकते हैं सहित अन्य जानकारियां अग्निशामक टीम द्वारा दिया गया। मॉकड्रिल के माध्यम से आग लग जाने की स्थिति में हम कैसे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को मदद कर सकते इस विषय पर अग्निशमन विभाग के टीम के सदस्यों ने जागरुक किया। वहीं बताया गया कि बंद कमरे में आग लग जाती है तो उस समय कमरे के अंदर खिड़की को खोल देना चाहिए, जिससे आग लगने से बन रहे कार्बन मोनो ऑक्साइड के संपर्क समाप्त हो जाएगा।
एलपीजी गैस में आग लग जाने पर सलेंडर को गीले कपड़े से ढकना, विपरीत दिशा में खड़े होकर खाली बाल्टी से जलते एलपीजी को जोर से ढक दें, जिससे आग आग बुझ जाती है। मौके पर कार्यशाला में छात्र, शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे।