मरकच्चो (कोडरमा)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को नावाडीह पंचायत स्थित सचिवालय के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीपीओ राकेश रंजन पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा खाद आपूर्ति, उद्योग, राजस्व, पेंशन, कृषि ऋण, अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना के लिए 299 आवेदन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए 3 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 12 आवेदन, लगान रसीद 5 आवेदन, ऑनलाइन भू-अभिलेख में सुधार के लिए 2 आवेदन, आयुष्मान कार्ड के लिए 47 आवेदन, मनरेगा के तहत नए कार्य के लिए 5 आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना 32 आवेदन, जॉब कार्ड हेतु 35 आवेदन, बिजली विभाग 04 आवेदन, पशुधन योजना के लिए 3 आवेदन, कम्बल वितरण 301, राशन कार्ड में 480 आवेदन, पौधा वितरण 299 व शौचालय के लिए 4 आवेदन, उधोग विभाग के लिए 9 आवेदन प्राप्त किया गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरण की गयी। मौके पर विजय कुमार सिंह, बैजन्ती देवी, धानेश्वर यादव, अमिया देवी, कमल किशोर सिंह, रवि रंजन, सियाराम सिंह, खुशबू कुमारी, योगिता गुप्ता, मेरी पुष्पा कुल्लु, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज कुमार, अनिल कुशवाहा, प्रदीप राणा, अजीत कुमार, राजेश यादव समेत प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।