कोडरमा। चंदवारा प्रखंड अंतर्गत भोंडो पंचायत अंतर्गत भोंडो गांव में हैंड इन हैंड इंडिया के तत्वाधान में 10 दिवसीय बांस कला प्रशिक्षण की शुरूआत की गयी। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया कोमल देवी ने कहा कि हम कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी आजीविका को सुदृढ़ एवं सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर महिलाओं के सहयोग के लिए काम किया जा रहा है, चाहे सरकार हो या विभिन्न गैर सरकारी संस्थाएं सभी महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं और इस अवसर को हर महिला को स्वीकार कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
वहीं सहायक परियोजना प्रबंधक तुलसी कुमार साव ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए आज महिलाओं को उद्यम से जोड़ना आवश्यक हो गया है। इस अंधाधुंध महंगाई के दौर में हमें खुद को भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा। मौके पर कोमल देवी, रवि रंजन, राजेश कुमार, रामचंद्र राम, दुखन तुरी, ममता कुमारी, पिंकी कुमारी समेत सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।