मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत पुरना नगर पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में तकरीबन सभी विभागों के स्टाॅल लगाए गए थे। जहां समस्याओं के निष्पादन के लिए आवेदकों ने आवेदन जमा करते दिखे।
वहीं सीओ परमेश्वर कुशवाहा, मुखिया ललिता देवी, देवनारायण यादव ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में बारी-बारी से किया जा रहा है। लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है। वहीं लोगों से अपील किया कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर में 34 सखी समूह के बीच 17 लाख का चेक वितरण किया गया। साथ ही बाल विकास परियोजना के द्वारा दो महिलाओं का गोद भराई भी की गयी। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 1035 आवेदन प्राप्त हुए, कुछ आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही किया गया। मौके पर श्यामसुन्दर यादव, माधुरी कुमारी, लेखराज कुमार, राजेश कुमार यादव, अजित कुमार साव, अरविंद कुमार, कृष्णा सिंह, संजय राम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।