मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पचगावां मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात्रि करीब 12 बजे इनोवा कार का अचानक टायर ब्लास्ट हो जाने से असंतुलित होकर कार पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं चालक की पहचान 23 वर्षीय अंकित कुमार साकिन मोहनपुर थाना रजौली नवादा बिहार निवासी के रूप में की गयी है। वहीं बताया गया कि पचगावां मोड़ के समीप इनोवा कार संख्या एमएच43एजे-7578 का अगला टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी और युवक कार से दब गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना प्रभारी नितेश कुमार अपने-पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को थाना परिसर में रखा। साथ ही उक्त कार को भी जब्त कर थाना लाया। इसके बाद मृतक के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी। सूचना पाकर परिजन थाना पहुंचे एवं अंकित के शव देख फुट-फुट कर रोने लगे। वहीं परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने घर रजौली से बंगाल के खड़गपुर जा रहा था। वहीं किसी प्राइवेट कंपनी में सेफ्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वहीं शुक्रवार की सुबह एसआई रवि प्रकाश पंडित शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।