WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बदाल में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे करंट लगने से 55 वर्षीय दशरथ यादव पिता स्व सुखदेव महतो की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने घर के सामने बिजली पोल के समीप जानवर बांधने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान पोल में करंट आ जाने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने व्यक्ति को सतगावां स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सतगावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं मृतक के भाई ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचित किया की खंभे में करंट आ रहा है, मगर इसपर कोई भी ध्यान नहीं दिया। समय रहते ठीक कर लिया जाता तो यह घटना नहीं होती।