कोडरमा। हैंड इन हैंड इंडिया के तत्वाधान में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बेंदी, उच्च विद्यालय गझंडी, उच्च विद्यालय जाऊंगी तथा उच्च विद्यालय ढुबा में हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसका उद्घाटन रवि रंजन डीजीएम हैंड इन हैंड इंडिया ने किया। वहीं उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, पूरे विश्व में हिंदी को उच्च स्थान प्राप्त कराने को लेकर इस दिवस को मनाया जाता हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आज डिजिटल दुनिया में भी हिंदी के माध्यम से आप काम कर सकते हैं चाहे वह कंप्यूटर हो या फिर मोबाइल हो।
कार्यक्रम को लेकर उच्च विद्यालय गझंडी, उच्च विद्यालय ढुब्बा, उच्च विद्यालय जोंगी, उच्च विद्यालय बेंदी में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में जितने भी प्रतिभागी भाग लिए थे उन्हें काॅपी और पेन देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर तुलसी कुमार साव, राजेश कुमार, गुलाम मोहम्मद जकीउल्लाह, नीतीश पांडे, राजन कुमार विश्वकर्मा, रूपेश कुमार समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।