कोडरमा। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत् 20 सितम्बर को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलायी जायेगी। इस सम्बंध में शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार की अध्यक्षता में सिविल सर्जन सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। वहीं सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार ने कहा कि जिले भर में 20 सिंतबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी शासकीय, अशासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, छात्रावास एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन करवाया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाना है। वहीं उन्होंने कहा कि 20 सितंबर 2024 को छूटे हुए बच्चों को 27 सिंतबर 2024 को माॅप अप राउंड में यह गोली खिलाई जायेगी। किसी भी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में बच्चे को खुले एवं छायादार स्थान पर लिया जाए तथा साफ स्वच्छ पेयजल दी जाए एवं परिजनों को सूचित करते हुए आकस्मिक परिवहन व्यवस्था के माध्यम से पिड़ित बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल पहंुचाए। इसमें 108 एम्बुलेंस की भी सहायता ली जा सकती है।
वहीं एसीएमओ सह प्रभारी जिला आ.सी.एच. पदाधिकारी डाॅ. रंजीत कुमार ने कहा कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली पूरी तरह से चूर कर पीने के पानी में मिलाकर चम्मच से पिलाया जाना है और 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चूर कर पाने के साथ पिलाया जाना है एवं 4 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई जायेगी। जो बच्चे बीमार हैं या कोई दवा ले रहे हैं उन्हें यह गोली का सेवन नहीं कराया जाना है। बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाने से कई तरह के लाभ होते हैं, जैसे खून की कमी में सुधार आना, पोषण स्तर में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद, स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपस्थिति प्रगति और बच्चों की सीखने की क्षमता में सुधार आता है।
बैठक में डीएमओ डाॅ. मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, विनीत अग्निहोत्री, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, मुकेश राणा, मनोज कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।