बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल भी जनता के बीच रहने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हमारे दो-दो मंत्रियों को कोरोना साथ में ले गया। सरकार बनाने से अभी तक परेशानी झेलने से मेरा हुलिया बदल गया। पहले कैसा और आज कैसा दिख रहे हैं। मेरी सरकार 18-50 वर्ष तक की जनता को पेंशन दे रही है। मुख्यमंत्री मईयां योजना के तहत दूसरा किस्त करमा पर्व के उपलक्ष्य में आज दिया ताकि मां-बहनें करमा पर्व कर सकें। दस लाख सावित्री बाई फुले योजना के तहत बालिकाओं को पढ़ने और जीवन संवारने के पैसा हमारी सरकार दिया।
सोरेन ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड बनवाए ताकि सरकार पांच से पन्द्रह लाख रुपये पढ़ाई के लिए लोन दे सकें। इसके लिए आपके गांव में आपके पंचायत मेरी सरकार द्वारा आपकी योजना पहुंचाई जा रही है। साथ कहा कि आने वाले समय में मेरी सरकार बनी तो घर-घर एक-एक लाख रुपये देंगे ताकि गांव के लोगों की गरीबी मिट सके।
मंच पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री बेबी देवी, आयुक्त अध्यक्ष सह योगेन्द्र कुमार महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, विधायक इरफान अंसारी और फागू बेसरा आदि भी उपस्थित थे।