झुमरीतिलैया (कोडरमा)। माहुरी वैश्य महामंडल का 111वां स्थापना दिवस समारोह 26 मई को बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में धूम धाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर स्थानीय श्री माहुरी भवन में नवयुवक समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष प्रतीक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष रितेश लोहानी, मंडल अध्यक्ष मुन्ना भदानी, सचिव संजय तर्वे, महिला समिति अध्यक्ष ललिता भदानी, सचिव सरोज पवनचैदह आदि शामिल हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे व केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष रितेश लोहानी ने संयुक्त रूप से बताया कि केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति गिरिडीह के तत्वाधान में आयोजित होने वाली महामंडल का स्थापना दिवस समारोह में महामंडल के अंतर्गत सभी मंडलों के अलावा बिहार, बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन्होंने बताया कि तिलैया मंडल में स्थापना दिवस समारोह आयोजित होना गर्व की बात है।
इस समारोह में मुख्य रूप से समाज को संगठित करने वाले नौ रत्न की भूमिका पर प्रकाश डालने के साथ ही समाज की विभिन्न गतिविधियों में आज के युवा पीढ़ी को संदेश दिया जाएगा। वहीं समारोह में अतिथि के रूप में विभिन्न जगहों पर स्थित कुल देवी मां मथुरासिनी मंदिर के भूमिदाता व ट्रस्टी एवं नवरत्न परिवार के सदस्यों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं आयोजन में समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो इसे सुनिश्चित करने को लेकर प्रचार प्रसार करने के साथ ही 25 मई की सुबह नवयुवकों द्वारा शहर में मोटरसाईकिल रैली भी निकालने का निर्णय लिया गया।
वहीं 26 मई को स्थापना दिवस समारोह के दिन शिव वाटिका में बृहद रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। रक्तदान शिविर के सफल संचालन को लेकर विशाल सेठ को परियोजना निदेशक बनाया गया है। वहीं समारोह स्थल पर पहुंचने के लिए समिति द्वारा स्थानीय भगवती मार्केट के समीप से टोटो की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन नवयुवक समिति सचिव साहिल भदानी एवं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक अभिषेक रंजन ने किया। मौके पर अरुण सेठ, दिलीप अठघरा, अरविंद एकघरा, संतोष कपसीमे, दयानन्द पवनचैदह, दिलीप ब्रहपुरिया, मुन्ना सेठ, नितेश सेठ, हिमांशु सेठ, सागर भदानी, नितेश कुमार निक्की आदि मौजूद थे।