पलामू। जिले के छतरपुर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरकारी शराब दुकान से 12 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान से 9.50 लाख की शराब एवं ढाई लाख नगद की चोरी कर ली है। घटना को तीन चोरों ने अंजाम दिया। उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में सामने आई है। शराब और नगद चोरी करने के बाद चोर अल्टो कार से निकल गए। इस संबंध में संचालक प्रकाश कुमार के द्वारा छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। घटना की पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संजीत देव ने की है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना मंगलवार की रात 12.32 बजे की है। छतरपुर-जपला रोड में उषा पेट्रोल पंप के समीप सरकारी शराब दुकान है। तीन लोग चोरी करने से पहले नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट बुझाते नजर आए हैं। लाइट बुझने के बाद सीसीटीवी में कोई दृश्य कैद नहीं हो पाया है। सुबह में शटर का कुछ हिस्सा कटा नजर आया। भारी मात्रा में शराब और नगद राशि से भरा बॉक्स गायब मिला है।
संचालक प्रकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे तक दुकान खुली थी। दो दिन के सेल का पैसा बाक्स में रखा हुआ था। कटर से ताले की कड़ी काटी गई और शटर का कुछ हिस्सा तोड़ने के बाद दुकान में रखी 9.50 लाख की शराब और ढाई लाख रुपए से भरा बॉक्स गायब कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग को सूचना दे दी गई है।