WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खारतूम (सूडान)। सूडान पर नियंत्रण को लेकर सेना और एक शक्तिशाली अर्द्धसैनिक बल के बीच सोमवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष जारी रहा। इस संघर्ष में अब तक 180 आम लोग मारे जा चुके हैं। राजधानी खारतूम और इसके निकटवर्ती शहर ओमडर्मन में हवाई हमले तेज हो गए हैं। ताजा परामर्श में यहां स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को घरों से बाहर न निकलने और शांत रहने को कहा है।
दूतावास ने चेतावनी जारी की है कि हालात काबू में नहीं हैं। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने खारतूम में गोली लगने से घायल भारतीय अल्बर्ट ऑगस्टाइन की मौत पर दुख जताया है। वह केरल के हैं। उधर, खारतूम और ओमडर्मन में बिजली न होने से लूटपाट मच गई है।