WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के पंचमुहान से सटे जैन मंदिर रोड स्थित श्यामली ज्वेलर्स में दिनदहाड़े सोने की चेन गायब करने वाली महिला चोरों की तस्वीर शुक्रवार को सामने आ गई है। दुकान मालिक विपिन कुमार ने तीनों महिलाओं के संबंध में जानकारी देने पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की दोपहर 1.51 बजे तीन अजनबी महिलाओं ने श्यामली ज्वेलर्स में पहले ब्रासलेट और बाद में चेन दिखाने के बहाने 18 कैरेट सोने का 15 ग्राम वजनी चेन चोरी कर ली थी।
शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं की जो तस्वीर दिखाई गई है, उसके आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है।