रामगढ़। मौसम में हुए बदलाव के कारण तेज हवा और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। तूफान में रामगढ़ शहर के नईसराय इलाके में डीवीसी का 33 हजार वोल्टेज का तार भी टूट कर लोगों के घरों पर गिर गया। इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बचे जबकि दर्जनों घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।
डीवीसी के अधीक्षण अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल
आजसू पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र महतो के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीवीसी के अधीक्षण अभियंता अनुज कुमार से मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि नईसराय, प्रताप नगर, सर सैयद कॉलोनी में डीवीसी से बिहार फाउंड्री, इफीको सेल जा रहे 33000 वोल्टेज लाइन सभी के घरों के पर गिर गया। इससे पहले भी इस इलाके में बिजली के तार गिरने से कई लोगों की जान जा चुकी है। पहले भी यहां के लोगों ने कई बार इस तार को हटाने के लिए और केबल के द्वारा लाइन को ले जाने को लेकर डीवीसी को आवेदन दिया है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया।
टूटे तार की ग्रामीणों ने नहीं होने दी मरम्मत, अधिकारी के आश्वासन के बाद जुड़ा तार
टूटे हुए तार को जोड़ने के लिए शनिवार को जब बीबीसी के कर्मचारी पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर भी अपना गुस्सा निकाला। लोगों ने गिरे हुए तार को जोड़ने नहीं दिया। डीवीसी के अधीक्षण अभियंता अनुज कुमार के आग्रह पर वार्ता किया गया। अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द तार को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने या केबल करने का उचित कार्रवाई होगी। तब लोगों ने तार को जोड़ने दिया।
वार्ताकारों में आजसू पार्टी जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र महतो, कांग्रेस के नेता आशिफ इकबाल, महादेव स्वर्णकार, शम्भू मंडल, सौकत अली, क़यामुल हक़, नरेश महतो, साजिद अंसारी, तुफैल आदि लोग शामिल थे।