रांची। 37वां नेशनल गेम्स गोवा में आयोजित होने वाला है। 25 अक्टूबर से आठ नवंबर तक आयोजित किये जाने वाले नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण के लिए खेल विभाग, झारखंड ने कमर कस ली है। खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने बताया कि खेल विभाग नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिये हर सम्भव सहायता करेगा।
उन्होंने बताया कि नेशनल गेम्स में क्वालिफाई कर चुके विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 अगस्त से प्रारंभ होकर 8 सितंबर तक चलेगा। द्वितीय प्रशिक्षण शिविर 11 से 30 सितंबर तक चलेगा जबकि तीसरे और फाइनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सात अक्टूबर से प्रारंभ होकर विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के नेशनल गेम्स में भाग लेने के पूर्व तक जारी रहेगा।
नेशनल गेम्स के लिए आयोजित यह कैम्प रांची के विभिन्न स्टेडियमों में होगा। रहने और खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था खेल विभाग द्वारा की जाएगी। इस दौरान खिलाड़ियों के पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए खेल संघों को डाइट प्लान उपलब्ध कराना होगा। कैम्प के दौरान फीजियो और मसाज करने वाले का इंतजाम भी किया जाएगा। नेशनल गेम्स के दौरान भी ये झारखंड दल का हिस्सा होंगे।
नेशनल गेम्स के इस शिविर के प्रथम चरण के शिविर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग किट के रूप में ट्रैक सूट और दो सेट ट्रेनिंग किट दिए जायेंगे। सामान्य रूप से झारखंड दल का प्रतिनिधित्व राज्य के खिलाड़ी ही कर पाएंगे। विशेष परिस्थिति में दूसरे राज्य के वैसे खिलाड़ी जो झारखंड में पिछले छह महीने से नौकरी कर रहे हों या पढ़ रहे हों, अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर राज्य दल का हिस्सा बन सकते हैं। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल की उचित व्यवस्था होगी। इनके ग्रुप इंश्योरेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।
नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले झारखंड दल के लिए सेरेमोनियल किट की भी व्यवस्था की जाएगी। यह सेरेमोनियल किट झारखंड के रंग से सराबोर होगा, जिसमें महिला खिलाड़ी के लिए साड़ी और पुरुष खिलाड़ी के लिए कुर्ता-पजामा और विशेष रूप से डिजाइन किये गए ब्लेजर शामिल होंगे। इसके साथ खिलाड़ी को ट्रैक सूट भी दिया जाएगा इसे पहन कर वो मेडल सेरेमनी या अन्य इवेंट में भाग ले सकेंगे।
नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण में ये खेल होंगे शामिल-
एथलेटिक्स, आर्चरी, हॉकी (महिला और पुरुष), लॉन बॉल्स, वुशु, कबड्डी (महिला), रोइंग।
फुटबॉल (महिला) और बीच सॉकर, रॉल बॉल, मलखम्भ (पुरुष और महिला)।
इन खेलों के अलावा कुश्ती, सेपक टकरा, हैंडबॉल आदि खेलों के शामिल होने की भी सम्भावना है।