कोडरमा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय तरुण कुमार की अदालत ने तिलैया थाना कांड संख्या 237/21 एसटी संख्या 31/22 आर्म्स एक्ट मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी नवादा बस्ती झुमरीतिलैया निवासी संजय यादव पिता स्व दुखी यादव, गझण्डी निवासी दीपक कुमार पिता स्व सुरेश पासवान, जयनगर निवासी अजित कुमार पिता द्वारिका यादव और तिलैया निवासी बबलू यादव पिता अमृत यादव को धारा 25(1-A)/ 35 आर्म्स एक्ट और धारा 26 (2)/35 आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए चारों अभियुक्तों को 7-7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही चारों आरोपियों पर 10-10 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है, जुर्माने की राशि नही देने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी ।
न्यायालय में सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक पीके मण्डल ने 12 गवाहों का प्रति परीक्षण कराते हुए, माननीय न्यायालय से अधिक से अधिक सजा देने की मांग की वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए उक्त सजा सुनाई ।
वहीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर की अदालत ने कोडरमा थाना कांड संख्या 230/13, एसटी संख्या 102/14 की सुनवाई के दौरान डोमचांच थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी रणजीत कु मेहता पिता कार्तिक मेहता को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दोषी पाते हुए 5 वर्ष सश्रम कारावास और 5 हजार का आर्थिक जुर्माना की सजा सुनाई है, जुर्माने की राशि नही देने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।
क्या है मामला
कोडरमा-तत्कालीन तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना की गझडी स्टेशन के नजदीक कवाटर के पास संजय यादव एवं 5-7 लोग हथियार के साथ खड़े हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। थाना प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही संजय एवं अन्य भागने लगे। पुलिस द्वारा खादेड़ कर दीपक कुमार एवं अजीत कुमार को पकड़ा गया। पुलिस के सर्च के दौरान दीपक कुमार के पास से एक देसी कट्टा एवं कुछ कारतूस बरामद किया। वही अजीत के पास से एक कार्बाइन जैसा लोडेड देसी कट्टा जिसे खोलने पर एक जिंदा गोली एवं उसके पेंट से एक अन्य जिंदा गोली एवं कई मोबाइल बरामद किया गया। वहीं कार की पिछली सीट से एक भुजाली एक खुकड़ी चाकू बरामद किया गया।
भागने वाले के नाम पूछने पर उन दोनों ने बताया कि संजय यादव नवादा बस्ती, शिवम यादव कानपुर एवं बिट्टू खूंटी जो संजय यादव का बॉडीगार्ड है एवं बबलू यादव मौरीयावां निवासी बताया जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे। सभी लोग भानेखाप जंगल की ओर भाग गया है। पुलिस ने उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में छापेमारी की एवं थाना में मामला दर्ज कराया।