ग्वालपारा (असम)। ग्वालपारा जिला शहर के कुछ होटलों में कथित तौर पर रात में देह व्यापार का धंधा चलने का आरोप लग रहा है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने बीती रात ग्वालपारा शहर के दोस्तीनगर में होटल फर सीजन पर छापा मारा। इस कार्रवाई में नारी देह व्यवसाय के संदेह में पुरुष, महिला एवं होटल के मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस टीम आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद करने में भी सफल हुई।
शिकायत के मुताबिक होटल में नारी देह व्यवसाय का कारोबार काफी समय से चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर होटल मालिक सहित पांच पुरुषों और महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो महिलाओं और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया है। इस बीच पुलिस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लोग जमा हो गए और लोगों ने देह व्यापारियों का अड्डा बन चुके होटल को बंद करने की मांग को लेकर हंगामा किया।
लोगों का आरोप है कि असम के साथ-साथ मेघालय के अलग-अलग हिस्सों से भी कई युवक-युवतियां होटल में आती हैं। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच जारी रखे हुए है।