सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित अर्द्धनिर्मित स्टेडियम में शनिवार को 63वें सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्धघाटन मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख शकील अहमद व बीपीओ अशोक उपाध्याय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सतगावां ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सतगावां को पेनाल्टी शूट में शिकस्त दिया, जबकि अंडर 17 बालक वर्ग में राज्य संपोषित $उच्च विद्यालय बासोडीह ने उत्कर्मित उच्च विद्यालय मीरगंज को भी पेनाल्टी शूट के जरिए एक गोल से हराया। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में उत्कर्मित उच्च विद्यालय पोखरडीहा की टीम ने उत्कर्मित उच्च विद्यालय अंगार की टीम को भी पेनाल्टी शूट से 4 गोल से परास्त किया। तपती धूप और उमस भरी गर्मी में भी खिलाड़ियों का हौसला सातवें आसमान पर था।
मैच में रेफरी की भूमिका में शारीरिक शिक्षक अजीत कुमार और अमित बास्के थे। जबकि मंच संचालन और उद्घोषक की भूमिका में प्रणव मुरारी रहे। मौके पर बीआरपी मो० शहजाद, बिरेंद्र कुमार, सीआरपी संतोष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आरटी सुजीत कुमार, उमेश यादव, सुभाष यादव, राजकुमार यादव, मनोज कुमार, कविता कुमारी, राजेश रंजन, अनुशेवक बिनोद कुमार, जवाहर प्रसाद आदि उपस्थित थे।