झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड विधि महाविद्यालय के छात्र काफी दिनो से अपनी समस्या को लेकर परेशान है। इसके मद्देनजर शनिवार को अभाविप छात्र संघ के सदस्य के साथ सभी छात्रों ने महाविद्यालय के सचिव डीएन मिश्रा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें रुबरू कराया। इस दौरान छात्रों ने कहा की एलएलबी और बीए, एलएलबी के छात्र 18 महीने बीत जाने के बाद भी सिर्फ एक ही सेमेस्टर की परीक्षा दे पाएं हैं और करीब 3 महीने का समय बीत जाने के बाद भी रिज़ल्ट को प्रकाशित नहीं किया जा सका है। जिस वजह से छात्र मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं।
वहीं जिन छात्रों की एक भी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पाई है, उनसे अगले सेमेस्टर की बढ़ोतरी कर फीस मांगी जा रही है। इसको लेकर छात्रों में भारी आक्रोश भी देखा गया। वहीं इस विषय पर महाविद्यालय के सचिव ने कहा की छात्रों की जो फीस बढोतरी की बात आ रही है वो छात्रों से नही लिया जायेगा। बाकी परीक्षा कराने की बातों पर उन्होंने कहा की हमारी इस मामले पर कोई जवाबदेही नहीं है, आप इस मामले पर डायरेक्ट युनिवर्सिटी से बात करें। उनके इस जवाब से छात्रों में काफी रोष देखा गया। वही इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मिथिलेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार समेत कॉलेज के सैंकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।