दुमका। उप राजधानी दुमका में सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 के तीन महीनों के आंकड़ों को देखें तो अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन लगातार सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
दुमका में सड़क हादसों का आंकड़ा देखें तो वर्ष 2023 के 3 महीने में 71 लोगों ने अपनी जान सड़क हादसों में गंवाई है। आंकड़े बताते हैं कि जनवरी में सड़क हादसे में 19 लोगों की जान गई, तो फरवरी में 27 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए। मार्च में 25 लोग सड़क दुर्घटना की वजह से असमय काल के गाल में समा गये जबकि दुर्घटनाओं में घायलों की संख्या 100 से ऊपर है। वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटना में 179 लोगों की जाने गई थी।
संथाल परगना के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव जुगनू मिंज ने लगातार हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क हादसों में बढ़ोतरी के दो मुख्य कारण हैं। पहला ओवर स्पीड और दूसरा ड्रंकन ड्राइव। प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए समाज के लोगों को भी आगे आना होगा। लोगों में सामाजिक चेतना बढ़ाने की जरूरत है।