बगहा। बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना क्षेत्र स्थित मुड़ाडीह टांड़ टोला में बुधवार को आग लग जाने से 8 घर जलकर स्वाहा हो गये। आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि आग लक्ष्मण यादव के घर के पास रखी पुआल से लगी, देखते ही देखते लपटों का विस्तार होता चला गया ।अग्निपीड़ित लक्ष्मण यादव, श्रीराम राम, रमेश बैठा, छठिया देवी, नंदकिशोर शर्मा, बुधू राम आदि अग्निपीड़ित परिवारों का रो- रोकर बेहाल हैं। थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी,भितहा सीओ अबू अफसर, पीएचसी भितहा के चिकित्सक की टीम भी मौके पर पहुंची थी।
सीओ ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी, कितने लोगों का घर जला हैं, इसकी जांच करने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता, पूर्व प्रमुख तबरेज आलम साहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें।