WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची: चलन से बाहर हो चुके 9413 नोट राज्य से बरामद हुए हैं। एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक साल 2022 में झारखंड में चलन से बाहर हो चुके पांच सौ रुपये के 9413 नोट बरामद किए गए।इसका कुल मूल्य 47 लाख रुपये है।
दूसरी ओर पुलिस ने झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 54.99 लाख रुपये बरामद की है, जिनमें दो हजार के नोट से लेकर दस रुपये तक के नोट शामिल हैं। इनमें सिक्का-2301, दस रुपये-402, 20 रुपये-435, 50 रुपये-1872, 100 रुपये-3152, 200 रुपये-695, 500 रुपये-9413, 2000 रुपये-115 हैं।