गुमला। गुमला के पुलिस अधीक्षक डा.ऐहतेशाम वकारीब ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस के आधार पर सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करने का एक सनसनीखेज मामला का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला के बैंकों,एटीएम,कैश भेन में कार्यरत आर्म्स गार्ड और कुछ आम लोगों के पास बड़ी संख्या में अवैध बंदूक और गोली है। इनका आर्म्स लाइसेंस भी फर्जी है।
एसपी सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आम युवक एक बड़े गिरोह के झांसे में आकर अवैध बंदूक व गोली का उपयोग करते हुए बैंक आदि में काम कर रहें हैं। इस सूचना पर एक जांच दल का गठन किया गया। टीम ने गुमला, लोहरदगा,रांची,सिमडेगा और धनबाद जिले में जांच शुरू की गई।
जांच के क्रम में नकली लाईसेंस बनाने वाले धनबाद के रेशम बहादूर श्रेष्ठ उर्फ रौशन थापा जिला जिला धनबाद तथा बंदूक-गोली धनबाद से लाकर उसे उंचे दाम पर बेचने वाले गुमला निवासी धीरज कुमार सिंह पिता सुरेश प्रसाद सिंह ग्राम बिशुनपुरा थाना इमादपुर जिला भोजपुर वर्तमान पता शास्त्री नगर गुमला को गिरफ्तार किया गया।
दोनों के स्वीकारोक्ति के आधर पर कुल 12 बंदूक,63 गोली को जब्त किया गया। आर्म्स मजिस्ट्रेट के सत्यापन के बाद सारे लाईसेंस फर्जी पाये गयें। इनके पास से 12 फर्जी आर्म्स लाईसेंस, जिला आर्म्स मजिस्ट्रेट नवादा का एक मोहर, दो मोबाईल व आई कार्ड बनाने का प्लास्टिक भी जब्त किया गया है। डा.वकारीब ने बताया कि इस पुरे प्रकरण की जांच गहराई से की जा रही है। इसमें प्लेसमेंट एजेंसी की भूमिका की भी गहन जांच होगी। जिसके माध्यम से लोग आर्म्स के फर्जी लाईसेंस के साथ नौकरी कर रहें हैं। जांच जारी है। पुलिस को मिली इस सफलता में गुमला के थाना प्रभारी मनोज कुमार,पुअनि विवेक चौधरी,मो.मोजम्मिल व देवदत कुमार सिंह की अहम भूमिका रही।