WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात ले उड़े। घटना अशोक नगर रोड नंबर पांच के सामने स्थित ट्विन टावर के बगल के अपार्टमेंट की है। सोमवार को दिन में चोरों ने बैजनाथ पांडे के फ्लैट के गेट की ताला तोड़कर और दस लाख के जेवरात और 20 हजार नगद लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।
बैजनाथ पांडे बैटरी के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । दूसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अलमारी में रखे जेवरात और नगद की चोरी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।