कोडरमा। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया गया। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता रांची से इस ट्रेन में सवार होकर कोडरमा पहुंचे। प्लेटफार्म संख्या 6-7 पर ढोल- नगाड़े एवं फूलों की बारिश के साथ ट्रेन का स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने झारखंडी नृत्य भी प्रस्तुत किए।
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है। इस आधुनिक ट्रेन में सीसीटीवी के साथ वाईफाई, बेहतर कैटरिंग, मूविंग चेयर समेत यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। सांसद ने कहा कि जल्द ही न्यू गिरिडीह मधुपुर होते हुए रांची तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही है।
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। कोडरमा में इस ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को रांची पटना जाने में काफी सहूलियत होगी। ट्रेन में सवार होकर पहुंचे बरही के विधायक उमाशंकर यादव अकेला ने कहा कि उनके द्वारा मंडल के डीआरएम से बरही स्टेशन पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग की गई है।
हजारीबाग सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली के छात्र-छात्राओं ने हजारीबाग से कोडरमा तक वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया। बच्चों ने ट्रेन में सफर के अनुभव को अविस्मरणीय बताया। सैनिक स्कूल तिलैया के 31 कैडेट्स वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हुए जो कोडरमा से गया तक का सफर तय करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पिपराडीह स्टेशन प्रबंधक बीबी सिंह ने किया।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, कोडरमा प्रमुख सुषमा देवी, स्टेशन प्रबंधक रविंद्र कुमार, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल, सीटीआई अरविंद सुमन समेत कई लोग उपस्थित थे।