मेदिनीनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय हुसैनाबाद के लंगरकोट में भवन और चारदीवारी निर्माण कार्य कर रही नोएडा उतर प्रदेश की ओएसएस कंपनी के जेनरल मैनेजर शिवशंकर कुमार पर नकाबपोश अपराधियों ने बुधवार को दिन में हमला कर घायल किया। शिवशंकर ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों के विरुद्ध शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगायी है।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि प्रतिदिन के समान इस लंगरकोट पहाड़ी के समीप जवाहर नवोदय विद्यालय निर्माण कार्य स्थल पर अपने स्कॉर्पियो से जा रहे थे। इसी क्रम में मुरली पहाड़ी के समीप बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने मेरे वाहन को ओवरटेक कर रोका और लोहे के रॉड से वारकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
चालक से चाभी छीनने लगा, जब वे वाहन से उतरे तो उनलोगों ने डंडे से प्रहार शुरु कर दिया। विद्यालय निर्माण कार्य को बंद करने की धमकी देते हुए कहा कि नहीं मानोगे तो तुम्हें गोली मार देंगे। इतना कहने के बाद बाइक पर सवार होकर पथरा की ओर सभी अपराधी भाग निकले।