रांची। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की बेंच ने बुधवार को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के रिटायर्ड जिला जज सज्जन कुमार दुबे की अध्यक्षता में एक सदस्यीय न्यायिक समिति का गठन किया है। यह कमेटी रिम्स में एक जून 2018 को जूनियर डॉक्टर्स और नर्स की स्ट्राइक के दौरान 28 मरीजों की हुई मौत के मामले में जांच करेगी।
जांच कमेटी का कार्यालय रिम्स के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ले में स्थापित किया गया है। कमेटी ने यह निर्देश दिया है कि सभी संबंधित पक्षकार अपने पक्ष में मौखिक एवं दस्तावेजी साक्ष्य जांच समिति के समक्ष 10 से 20 जुलाई तक प्रस्तुत करें।
सामाजिक कार्यकर्ता एस अली ने 28 मरीजों की हुई मौत के मामले में कमेटी बनाकर जांच करने, इस घटना के रिस्पांसिबल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।