कोडरमा। जिले में ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कोडरमा के जलवाबाद, असनाबाद, झलपो, भादेडीह समेत अन्य जगहों पर आज सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ी गयी और कई घरों में कुर्बानी दी गयी।
जयनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद की नमाज अदा किया और एक दूसरे को ईद मुबारक की बधाई दी। सतगावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अकीदतमंदों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी। साथ ही देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। बासोडीह, समलडीह, शिवपुर, अंगार, माधोपुर, बजनिया, मीरगंज, डेवोडीह, राजावर आदि गांवों में लोगों ने मस्जिद में ईद की नमाज अदा की।
मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलम्बियों का त्याग व बलिदान का पवित्र त्योहार ईद उल अजहा (बकरीद) गुरुवार को अमन व शांति के साथ संपन्न हो गया। बच्चों में उत्साह देखने को मिला। दशारो, पपलो, शाहगंज, कर्बला नगर, मंझला नगर, देवीपुर, दरदाही, नावाडीह 1, खरखार, ताराटांड़, महूंगाय, विंडोमोह, महुआटांड़, मुरकमनाय खेशमी समेत कई मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी।