WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
खूंटी। अड़की थाना क्षेत्र की कोरबा घाटी के पास गुरुवार को सरायकेला से खूंटी आ रही एक अनियंत्रित कार के पुल के नीचे गिर जाने से कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में खूंटी थाना क्षेत्र के बेलाहाथी निवासी अजय राम (30), कमल सिंह (55) और सुख सिंह (50) शामिल हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। दो लोगों की गभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। कमल सिंह का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा था, लेकिन जब एक्स रे कराने की बात आई तो अस्पताल में बिजली नहीं नहीं रहने के कारण उसे भी रांची रेफर कर दिया गया।