हजारीबाग। जिले के चौपारण के जीटी रोड के पिपरा के पास रविवार तड़के 3.30 बजे बिहार के जहानाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर रजरप्पा मंदिर जा रही थी बस पलट गई, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। बस में 30 श्रद्धालु सवार थे।
बताया गया है कि जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धामकपुर गांव से सभी श्रद्धालु बस (बीआर 25 पीएस 1455) में सवार रजरप्पा मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इस बीच चौपारण के जीटी रोड के पिपरा के पास बस पलट गयी। हादसे में सिकंदर कुमार (20) की मौत हो गयी जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घायलों में संजू देवी (40), जीतू कुमार (10), यशोमती देवी (60), शुभम कुमार (10), वर्षा कुमारी (10), गांगो देवी (45), लीला देवी (45), रूबी देवी (32), लालागोप (60), विंदेश्वर गोप (65) हैं। घायलों में कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद अन्य अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही सिकंदर कुमार की मौत हो गई। बस मालिक मंटू प्रसाद की बहन संजू देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद रांची रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धामकपुर के निवासी मंटू प्रसाद ने सेकंड हैंड बस खरीदा था। उनके बेटे कौशल कुमार ने बताया कि बस का पूजा करवाने के लिए रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ रामगढ़ में स्थित रजरप्पा मंदिर जा रहे थे। बस में महिला-पुरुष व बच्चे सहित करीब 30 लोग सवार थे।