रांची। जमीन के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में कोकर निवासी स्नेहलता ,पति नीरज कुमार सिंह ने सदर थाने में पूर्णेन्दु प्रमाणिक और अब्दुल हलीम पर जमीन दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगी करने का मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जमीन खरीदने के लिए स्नेहलता और उनके पति नीरज एक परिचित पूर्णेन्दु प्रमाणिक से बात की। पूर्णेन्दु प्रमाणिक जमीन खरीद बिक्री करने वाले एक व्यक्ति अब्दुल हलीम से हमारा परिचय करवाया। अब्दुल हलीम ने जमीन बिक्री करने के लिए एकरनामा किया। इसी क्रम में अब्दुल हलीम ने एक बार पांच लाख और दूसरे बार तीन लाख रुपये लिया। जमीन नहीं देने पर पैसा मांगने पर हलीम ने काफी टालमटोल किया। काफी दबाव देने पर चार लाख का चेक दिया। लेकिन चेक बाउंस कर गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।