नई दिल्ली। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और क्षमताओं के विकास में भारत एक अग्रणी राष्ट्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में अंतरिक्ष विभाग की शुरुआत करने सहित कई क्रांतिकारी फैसले लिये गए हैं। आज देश में 140 से ज्यादा स्टार्टअप शानदार तरीके से काम कर रहे हैं।
कर्नाटक के बेंगलुरु में जी-20 की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था क्षेत्र के प्रतिनिधियों की गुरुवार से शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में डॉ. सिंह ने कहा कि भारत आज के समय की जटिल चुनौतियों से निपटने में वैश्विक सहयोग और ज्ञान साझा करने के महत्व को समझता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस बारे में बात की है। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भारत बेहतर कल के लिए वैश्विक अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।