WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पलामू। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा जंगल में सुरक्षाबलों और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुत कमेटी (टीपीसी) के बीच मुठभेड़ के बाद फरार उग्रवादी संतोष भुइयां को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टीपीसी कमांडर संतोष भुइयां पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित नागद का रहने वाला है। वह शुक्रवार को पलामू-चतरा सीमा मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था। मुठभेड़ के बाद पलामू पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाकर संतोष भुइयां को गिरफ्तार किया।
संतोष भुइयां पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में 2021 में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था। वह 2022 में चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल था। उसपर पलामू चतरा सहित अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं।