नवादा । नवादा जिले के नवादा के नगर थाना में तैनात एसआई लालबाबू यादव को सोमवार को निगरानी के अधिकारी ने 1 लाख रुपया लेते हुए रंगों हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि लाल बाबू के द्वारा एक व्यक्ति से केस के मामले में ₹100000 की मांग की गई थी और इसी को लेकर निगरानी को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद निगरानी की टीम ने सत्यापन करने के बाद सोमवार को नगर थाना क्षेत्र में ही वर्दी में तैनात एसआई लालबाबू को 1 लाख रुपया लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
निगरानी के अधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि दहेज हत्या के मामले को रफा-दफा एसपी से कराने के नाम पर रिश्वत लिया गया था ।सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है रुपए लेकर वह शत प्रतिशत गारंटी के साथ एसपी से मामले को रफा-दफा करने की जिम्मेवारी लेने की बात कही थी। जिसके बाद निगरानी को सूचित किया गया था।
निगरानी की टीम ने इस भ्रष्ट दारोगा को दिनदहाड़े नगर थाने से रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस रिश्वतखोरी की घटना नवादा के एसपी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है ।अब देखना है कि निगरानी टीम एसपी के विरुद्ध जांच में क्या सच्चाई सामने ला पाती है। साउंड इफेक्ट जानकारी के लिए संपर्क के प्रयास किए जाने पर एसपी ने फोन तक नहीं उठाया ।जिस कारण रिश्वतखोरी का मामला और भी गहराता जा रहा है।