रांची। सेना के बरियातू स्थित जमीन सहित अन्य भूमि घोटाला मामले के आरोपित रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। अदालत ने ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है।
वहीं दूसरी ओर छवि रंजन की ओर से दाखिल 167 की याचिका पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है 167 सीआरपीसी की धारा है, जिसमें पुलिस और ईडी को चार्जशीट दाखिल करने के लिये समय निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि रांची में अवैध तरीके से जमीन की बड़े पैमाने पर हुई खरीद-फरोख्त के मामले में ईडी ने बीते 13 अप्रैल को झारखंड, बंगाल और बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।