कोडरमा। जिले के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को जिला नियोजनालय अभिषेक यंग, प्रोफेशनल द्वारा छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दसवीं एवं 11वीं कक्षा की छात्राओं को माॅडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने कैरियर से जुड़ी कई जानकारियां एवं सलाह दी। श्री कुमार ने छात्राओं को विभिन्न विषयों से लेकर कौशल की जानकारियां दी। उन्होंने खासकर 10वीं, 11वीं के बाद छात्राओं को उनकी रूचि एवं क्षमता के अनुसार विषयों का चयन करने की सलाह के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन भी किया।
विशेष तौर पर छात्राओं को उनके अंदर छिपी कौशलों को पहचान कर उसमें दक्षता करने को कहा और उसी के अनुरूप ही विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय का चयन करने को कहा। साथ ही उन्होंने भविष्य में विभिन्न कौशलों के अनुरूप रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। वहीं छात्राएं इस सेमिनार में हिस्सा लेकर न केवल जानकारियां हासिल की बल्कि विषय एवं रोजगार से संबंधित मन में उठे कई प्रश्न पूछे।