झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के तिलैया बस्ती स्थित साईं इलेक्ट्रो कास्टिंग फैक्टरी में भारत सरकार के डीजी जीएसटी इंटेलीजेंस, बिहार की टीम ने छापा मारा। टीम में बिहार जीएसटी के डायरेक्टर जेनरल के अलावे कई बड़े पदाधिकारी शामिल है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस जवान भी तैनात है। छापेमारी टीम फैक्टरी के ऑफिस में जीएसटी से संबंधित वित्तीय लेखा जोखा का जांच कर रही है। छापेमारी के दौरान शामिल अधिकारियों ने मीडिया को किसी भी जानकारी देने से इंकार किया। वहीं फैक्टरी में प्रवेश करने वाले इवनिंग शिफ्ट के मजदूरों को बाहर रखा। फैक्टरी से बाहर निकलने वाले मजदूरों के साथ पूछताक्ष कर बाहर जाने दिया। वहीं जानकारी के अनुसार फैक्टरी मैनजमेंट से जुड़े लोगों का मोबाईल छापेमारी टीम ने जप्त कर ली है।
मीडिया को देख छापेमारी अपनी वाहन किया फैक्टरी के अंदर
छापेमारी टीम के अधिकारी दो इनोवा कार से फैक्टरी पहुंचे। जबकि ट्रैवलर वाहन से दर्जन पुलिस जवान पहुंचे थे। टीम के साथ महिला पुलिस जवान भी शामिल थी। मीडिया को देखते ही टीम जिस वाहन से आई थी, उसे आनन फानन में फैक्टरी के अंदर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम जिस इनोवा वाहन से आई थी, उस वाहन पर लगे बोर्ड ढंका हुआ था।