WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। शहर के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित इरबा में बुधवार को माउंट कारमेल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को क्योरेस्टा ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।बताया जाता है कि स्कूल बस में 40 बच्चे मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया था। इसकी वजह से ही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गये हैं। अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। सभी राज्य सरकार से स्कूली बसों के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।