रामगढ़। जिले में भाजपा हर बूथ पर महासंपर्क अभियान चला रही है। इस अभियान को संपर्क से समर्थन का नाम दिया गया है। वार्ड नंबर 6 में बूथ संख्या 51 पर महासंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां के प्रख्यात चिकित्सक डॉ त्रिवेणी मिश्रा को बूथ अध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट के कार्यक्रम प्रभारी तथा महामंत्री ऋषिकेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तित्व को सम्मानित करने का निर्देश महासम्पर्क अभियान के तहत निर्धारित किया गया है । इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ टी मिश्रा को सम्मानित किया गया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों से 2024 लिए समर्थन मांगा गया।
कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, वरुण सिंह, सुरजीत सिंह, मणि शंकर ठाकुर, ईश्वर पासवान सहित वहां के स्वास्थ्यकर्मी, मरीज और उनके परिजनों का भी सहयोग मिला।