लोहरदगा। झारखंड संवेदक संघ लोहरदगा की बैठक संघ के अध्यक्ष सूरज अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय मैदान में हुई. बैठक में संवेदकों को विकास कार्य में हो रही परेशानियों पर कहा गया कि विकास कार्य में बालू की दिक्कत हो रही है. बिचौलिए अनाप-शनाप दाम लेकर बालू बेच रहे हैं.
कहा गया कि संवेदक द्वारा निविदा डालने के बाद किए गए कार्यों को बार-बार जांच कर सरकारी पदाधिकारी परेशान करते हुए उनका दोहन किया जा रहा है. ढाई करोड़ से नीचे के कार्यों में डबल बिड कर निविदा निकाली जा रही है, जो पीडब्ल्यूडी कोड के विपरीत है. शून्य से 10 लाख के कार्यों में बड़ा पैकेज बनाकर निविदा निकाला जा रहा है, जिससे फोर्थ ग्रेड के संवेदक निविदा डालने से वंचित हो जा रहे है.
बैठक में कहा गया कि संवेदक चरित्र प्रमाण पत्र बनाने में संवेदकों को काफी कठिनाई हो रही है. चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को सरल किया जाना चाहिए. जिला परिषद में 10 परसेंट से ऊपर लेस जाने पर अतिरिक्त प्राक्कलन का 10 प्रतिशत अग्रधन की राशि जमा करना पड़ता है. कहा गया कि इन सभी मुद्दों को लेकर 20 जून को झारखंड संवेदक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त लोहरदगा से मुलाकात करेगा.
बैठक में संघ के सचिव भृगुनंदन तिवारी, कोषाध्यक्ष भैया मनोज, उपाध्यक्ष अजहर इकबाल सहित अन्य संवेदक उपस्थित थे.