डोमचांच (कोडरमा)। ढोढाकोला-सपही फगुनी की जर्जर सड़क स्थानियों का एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीण कई बार सड़क पर जन-आंदोलन भी कर चुके थे और जन-प्रतिनिधियों को कोस रहे थे। परंतु वस्तु स्थिती यह है कि विधायक डाॅ. नीरा यादव ग्रामीण विकास विभाग की इस पथ को अपग्रेड करते हुए पथ निर्माण विभाग में 2018 में ही ट्रांसफर कर चुकी थी। फलतः इसके नव-निर्माण सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण के लिए पथ निर्माण विभाग ने लगभग 44 करोड़ की लागत से 2018 में निविदा निकाली और उसका शिलान्यास व भूमिपूजन डाॅ. नीरा यादव तत्कालीन शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार के द्वारा 08 मार्च 2019 को हुआ था और इसके पुनर्निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हुआ, परंतु दुर्भाग्य से साढ़े दस किमी वन आच्छादित क्षेत्र होने के कारण वन-विभाग की आपत्ति पर मात्र पांच प्रतिशत की प्रगति पर कार्य रुक गया।
इसके पुनर्निर्माण के लिए विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति में विधायक द्वारा दो बार पथ निर्माण के वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता हुई और त्वरित कार्रवाई के लिए आदेश भी विभाग को मिला परंतु बार-बार मामला वन विभाग की अनापत्ति का आ जाता था। अंत में वन विभाग पूर्व में अवस्थित मात्र दस फीट चैड़े सड़क की ही मरम्मती का अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था। फिर डाॅ. नीरा यादव विगत विधानसभा बजट सत्र में 20 फरवरी 2023 को अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा के पटल पर मामला को रखी थी।
वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव द्वारा विभाग पर लगातार दबाव चैड़ीकरण के लिए होता रहा। वन विभाग के मांग पर पथ प्रमंडल विभाग कोडरमा ने वन क्षेत्र में प्रभावित ग्रामों से ग्राम सभा करवा कर वन विभाग को कागजात सुपुर्द किया लेकिन वन विभाग पुनः कई वांछित पत्र को जमा करने का कारण बता कर पथ विभाग को वापस कर दिया। वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा माॅनसून सत्र में इस समस्या को पूरा करने का मामला प्रमुखता से रखी जाएगी।